Jammu & Kashmir: श्रीनगर के अमीरा कदल बाजार में ग्रेनेड अटैक, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल, एक की मौत

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 6, 2022 05:12 PM2022-03-06T17:12:53+5:302022-03-06T17:54:17+5:30

हमले में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

Several injured including police personnel in a grenade attack at Amira Kadal market, Srinagar | Jammu & Kashmir: श्रीनगर के अमीरा कदल बाजार में ग्रेनेड अटैक, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल, एक की मौत

Jammu & Kashmir: श्रीनगर के अमीरा कदल बाजार में ग्रेनेड अटैक, पुलिसकर्मियों समेत कई घायल, एक की मौत

Highlightsग्रेनेड हमले में 21 लोगों के जख्मी होने की खबर, एक की मौतविस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर स्थित अमीरा कदल बाजार में शनिवार को ग्रेनेड से हमला हुआ है। इस हमले में पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

राजधानी शहर श्रीनगर के अमीराकदल में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला किया। ग्रेनेड फटने के कारण एक नागरिक की मौत हो गई और पुलिस कर्मी समेत 21 लोग घायल हो गए अचानक हुए विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

सूचना पर पहुंचे अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है। आतंकियों की बड़े पैमाने पर तलाश की जा रही है। सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

अमीराकदल में सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी नाके पर तैनात थी। इसी बीच उन पर ग्रेनेड हमला किया गया। निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड के दूसरी जगह जाकर फट गया। इसकी चपेट में 21 लोग आ गए। एक नागरिक की अस्पताल में मौत हो गई। बाकी सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। 

इस बीच पूरे इलाके को घेरकर आतंकी को खोजा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है। कल भी श्रीनगर के व्यस्त आलमगीर इलाके में संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना के बाद लोगों में अफरा-तफरी फैल गई थी। 

मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए हाइवे पर वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया था। यह संदिग्ध वस्तु सड़क के बीचों-बीच डिवाइडर पर रखी हुई थी। 

इलाका व्यस्त होने की वजह से सुरक्षाकर्मी कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। उन्होंने तुरंत बम निष्क्रिय दस्ते को वहां बुला लिया। दस्ते में शामिल जवानों ने सुरक्षा को यकीनी बनाते हुए संदिग्ध वस्तु को वहां से हटाया और एक सुरक्षित जगह पर ले जाकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया।

Web Title: Several injured including police personnel in a grenade attack at Amira Kadal market, Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे