नहर में डूबने से सात साल के बच्‍चे की मौत

By भाषा | Updated: February 15, 2021 17:27 IST2021-02-15T17:27:32+5:302021-02-15T17:27:32+5:30

Seven year old child dies due to drowning in canal | नहर में डूबने से सात साल के बच्‍चे की मौत

नहर में डूबने से सात साल के बच्‍चे की मौत

एटा (उत्तर प्रदेश), 15 फरवरी एटा जिले के थाना मिरहची क्षेत्र के ग्राम साउसपुर में सोमवार अपराह्न करीब तीन बजे बेवर फीडर शाखा की नहर में डूब कर सात साल के बच्‍चे की मौत हो गई।

बच्चे के पिता प्रेम सिंह ने बताया, ''मेरी पत्‍नी नहर किनारे कंठा पाथने गयी थी और बेटा प्रशांत भी साथ गया था। नहर किनारे खेलने के दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा।’’

उन्‍होंने बताया कि नहर में गिरते ही उसकी माँ ने शोर मचाया, आस-पास के लोगों ने प्रशांत को नहर से बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

परिजन बच्‍चे को जिला चिकित्सालय में लाये जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven year old child dies due to drowning in canal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे