मोदी कैबिनेट में मिला सात महिलाओं को मंत्री पद, जानिए वो कौन धुरंधर महिलाएं हैं, जिनके हाथों में होगी देश की बागडोर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 10, 2024 08:31 IST2024-06-10T08:27:00+5:302024-06-10T08:31:19+5:30

18वीं लोकसभा के तहत गठित हुए एनडीए सरकार के नई मंत्रिपरिषद में सात महिलाओं को शामिल किया गया है। जिनमें दो को कैबिनेट मंत्री और पांच को राज्य मंत्री का दर्जा मिला है।

Seven women got ministerial posts in Modi cabinet, know who are those powerful women, in whose hands the reins of the country will be | मोदी कैबिनेट में मिला सात महिलाओं को मंत्री पद, जानिए वो कौन धुरंधर महिलाएं हैं, जिनके हाथों में होगी देश की बागडोर

फाइल फोटो

Highlightsएनडीए सरकार के नई मंत्रिपरिषद में सात महिलाओं को शामिल किया गया हैइन सात महिलाओं में से दो को कैबिनेट मंत्री और पांच को राज्य मंत्री का दर्जा मिला हैनरेंद्र मोदी की पिछली मंत्रीपरिषद में कुल दस महिलाएं मंत्री थीं

नई दिल्ली: 18वीं लोकसभा में बीते रविवार को गठित हुए एनडीए सरकार के तहत नई मंत्रिपरिषद में सात महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनमें दो को कैबिनेट मंत्री की भूमिका मिली है। नरेंद्र मोदी की पिछली मंत्रीपरिषद, जो कि 5 जून को भंग हो गई थी, उसमें कुल दस महिलाएं मंत्री थीं।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार इस बार की गठित मंत्री परिषद से बाहर किए गए लोगों में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​राज्य मंत्री भारती पवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दर्शना जरदोश, मीनाक्षी लेखी और प्रतिमा भौमिक शामिल हैं।

वहीं नई सरकार में शामिल की गई महिला मंत्रियों में पूर्व केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, भाजपा सांसद अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, रक्षा खडसे, सावित्री ठाकुर और निमुबेन बंभानिया और अपना दल सांसद अनुप्रिया पटेल का नाम शामिल है।

सीतारमण और अन्नपूर्णा देवी को केंद्रीय मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के रूप में शामिल किया गया है, जबकि अन्य पांच महिलाओं को राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी मंत्री परिषद में शामिल स्मृति ईरानी और भारती पवार क्रमशः उत्तर प्रदेश के अमेठी और महाराष्ट्र के डंडोरी में अपनी सीटें हार गए हैं। वहीं ज्योति, जरदोश, मीनाक्षी लेखी और प्रतिमा भौमिक को इस बाक भाजपा ने चुनावी मैदान में नहीं उतारा था यानी उनका टिकच काट दिया गया था।

वहीं अन्नपूर्णा देवी, शोभा करंदलाजे, रक्षा खडसे, और अनुप्रिया पटेल, जिन्होंने हाल ही में चुनाव जीता था। उनको मोदी की नई मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है।

इस साल लोकसभा चुनाव में कुल 74 महिलाओं ने जीत हासिल की, जो 2019 में निर्वाचित 78 से थोड़ी कम है। नरेंद्र मोदी ने अपने 71 मंत्रिपरिषद के साथ रविवार को शपथ ली, जिससे दो पूर्ण कार्यकाल के बाद एक नई गठबंधन सरकार की शुरुआत हुई, जहां भाजपा के पास अपने दम पर बहुमत था।

2014 में मोदी के पहले कार्यकाल में आठ महिला मंत्री थीं। उनके दूसरे कार्यकाल में छह महिलाओं ने शपथ ली और 17वीं लोकसभा के अंत तक दस महिला मंत्री थीं।

Web Title: Seven women got ministerial posts in Modi cabinet, know who are those powerful women, in whose hands the reins of the country will be

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे