पांच विभागों की सात योजनाएं राज्य के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगी

By भाषा | Updated: September 20, 2021 22:51 IST2021-09-20T22:51:46+5:302021-09-20T22:51:46+5:30

Seven schemes of five departments will be included in the major programs of the state | पांच विभागों की सात योजनाएं राज्य के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगी

पांच विभागों की सात योजनाएं राज्य के प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगी

जयपुर, 20 सितंबर राजस्थान में युवाओं के कौशल विकास व रोजगार से जुड़ी ‘मुख्यमंत्री युवा संबल योजना’ सहित पांच विभिन्न विभागों की सात योजनाएं राज्य के प्रमुख ‘स्टेट फ्लैगशिप’ कार्यक्रम की सूची में शामिल होंगी। इस सूची में शामिल एक अन्य योजना के नाम में संशोधन भी किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में आयोजना विभाग के एक प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है।

सरकारी बयान के अनुसार कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री युवा संबल योजना’, उच्च शिक्षा विभाग की ‘कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना’ और ‘देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना’, स्वायत्त शासन विभाग की ‘इंदिरा रसोई योजना’ और ‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना’, वन विभाग द्वारा संचालित ‘घर-घर औषधि योजना’ तथा ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ ‘स्टेट फ्लैगशिप’ कार्यक्रम में शामिल की जाएंगी।

गहलोत ने ‘स्टेट फ्लैगशिप’ कार्यक्रम सूची में शामिल चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना’ के नाम को ‘मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना’ के रूप में संशोधित करने की भी स्वीकृति दे दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven schemes of five departments will be included in the major programs of the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे