जयपुर में पटाखो व अन्य हादसों में सात लोग घायल

By भाषा | Updated: November 5, 2021 17:55 IST2021-11-05T17:55:18+5:302021-11-05T17:55:18+5:30

Seven people injured in firecrackers and other accidents in Jaipur | जयपुर में पटाखो व अन्य हादसों में सात लोग घायल

जयपुर में पटाखो व अन्य हादसों में सात लोग घायल

जयपुर, पांच नवंबर राजस्थान की राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान पटाखों एवं अन्य हादसों में घायल होने के कारण सात लोगों को उपचार के लिये सवाई मान सिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

सवाई मान सिंह चिकित्सालय के अधीक्षक विनय मलहोत्रा ने शुक्रवार को बताया कि इस साल पटाखों से झुलसने वालों की संख्या पिछले साल के मुकाबले काफी कम रही।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में शुक्रवार सुबह तक कुल सात घायल मरीज उपचार के लिये भर्ती हुए है।

उन्होंने बताया कि अस्पताल में सुबह तक उपचार के लिये पहुंचे सात लोगो में से पटाखो की लौ से तीन लोगो को आंख में चोट पहुंची, वहीं दो लोग झुलस गये और अन्य दो लोग सड़क हादसे में घायल होने से उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people injured in firecrackers and other accidents in Jaipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे