जम्मू में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 12, 2021 23:40 IST2021-09-12T23:40:04+5:302021-09-12T23:40:04+5:30

Seven people arrested in connection with the murder of a man in Jammu | जम्मू में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार

जम्मू में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में सात लोग गिरफ्तार

जम्मू, 12 सितंबर जम्मू में घरेलू कलह को लेकर 50 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या में कथित संलिप्तता के लिये रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि 16 अगस्त को जम्मू के बाहरी इलाके अकालपुर में लोगों के एक समूह द्वारा धारदार हथियारों से किए गए हमले में घो मनसा निवासी दीपक सिंह की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति जसविंदर सिंह घायल हो गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ''सनसनीखेज अकालपुर हत्याकांड में शामिल सभी सात आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।''

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान विश्वजीत सिंह, अमन सिंह, रघुबीर सिंह, करणवीर सिंह, विश्व शर्मा, जगजीत सिंह और रवि चौधरी के रूप में हुई है।

प्रवक्ता ने कहा कि आरोपी घटनास्थल से भागकर गिरफ्तारी से बच रहे थे। प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि लगातार घरेलू कलह और पुरानी रंजिश के कारण यह घटना हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people arrested in connection with the murder of a man in Jammu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे