नौकरी दिलाने के नाम पर 200 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:48 IST2021-03-10T20:48:54+5:302021-03-10T20:48:54+5:30

Seven people arrested for cheating more than 200 people in the name of getting jobs | नौकरी दिलाने के नाम पर 200 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

नौकरी दिलाने के नाम पर 200 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में सात लोग गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 10 मार्च दिल्ली के जनकपुरी में कथित रूप से नौकरी दिलाने के नाम पर 200 से अधिक लोगों को ठगने के आरोप में एक गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि सोमवार को जनकपुरी में नौकरी दिलाने वाली एक एजेंसी के कार्यालय पर छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गए लोगों की पहचान शैलेन्द्र, हिमांशु कोहली, मोहम्मद शादाब अनीस, अमित कुमार कर्ण, सुनीता, स्वाति और पारुल के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि गिरोह के सभी सातों सदस्यों से मौके पर ही पूछताछ की गई। इस दौरान पता चला कि उन्होंने अपने ऑनलाइन पोर्टल 'ग्रुप नौकरी डॉट कॉम' के जरिये भारत और विदेश खासकर खाड़ी देशों में नौकरी दिलाने के बहाने पर लोगों ठगा।

पुलिस ने कहा कि सातों आरोपियों ने पूरे भारत में 200 से अधिक लोगों को ठगा।

पुलिस थानों दर्ज की गईं दो शिकायतों के अनुसार पीड़ितों से 52 हजार और 40 हजार रुपये ठगे गए।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उर्जिवा गोयल ने कहा कि गिरोह के सदस्य हर तीन-चार महीने में अपना कार्यालय बदल लिया करते थे।

उन्होंने कहा कि आरोपी अपने सूत्रों के जरिये देशभर से नौकरी के इच्छुक लोगों का डेटा इकट्ठा कर उन्हें आकर्षक पेशकश करके अपने जाल में फंसा लिया करते थे। वे इच्छुक लोगों से तयशुदा रकम उनके खातों में डालने के लिये कहते थे और पैसा लेने के बाद अपने फोन नंबरों को बंद कर देते थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven people arrested for cheating more than 200 people in the name of getting jobs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे