कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ के सात नए मामले: स्वास्थ्य मंत्री

By भाषा | Updated: December 30, 2020 12:29 IST2020-12-30T12:29:20+5:302020-12-30T12:29:20+5:30

Seven new cases of new strain of corona virus in Karnataka: Health Minister | कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ के सात नए मामले: स्वास्थ्य मंत्री

कर्नाटक में कोरोना वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ के सात नए मामले: स्वास्थ्य मंत्री

बेंगलुरू, 30 दिसम्बर कर्नाटक में ब्रिटेन से लौटे सात लोग कोरोना वायरस के नए ‘म्यूटेड स्ट्रेन’ से संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने बताया कि संक्रमित पाए गए 26 लोगों के नमूनें राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य एवं स्नायु विज्ञान अस्पताल (निमहांस) भेज गए थे, ताकि इनके नए ‘स्ट्रेन’ से संक्रमित होने का पता लगाया जा सके। इनमें से सात के ब्रिटेन में सामने आए वायरस के नए ‘स्ट्रेन’ से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उन्होंने बताया कहा कि ये 26 लोग ब्रिटेन से लौटे 1,614 लोगों में से हैं।

सुधाकर ने पत्रकरों से कहा, ‘‘ सात में से तीन लोग बेंगलुरू और अन्य चार शिमोगा में हैं। सभी अस्पतालों में भर्ती हैं।’’

इनके सम्पर्क में आए करीब 46 लोग भी पृथक रह रहे हैं।

देश में वायरस के इस नए ‘स्ट्रेन’ के 20 मामले सामने आ चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven new cases of new strain of corona virus in Karnataka: Health Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे