अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले, तीन और मौतें हुईं

By भाषा | Updated: November 30, 2020 12:33 IST2020-11-30T12:33:38+5:302020-11-30T12:33:38+5:30

Seven new cases of Kovid-19, three more deaths in Arunachal Pradesh | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले, तीन और मौतें हुईं

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के सात नए मामले, तीन और मौतें हुईं

ईटानगर, 30 नवंबर अरुणाचल प्रदेश में सोमवार को सेना के दो जवान सहित सात और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 16,269 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जाम्पा ने कहा कि तीन और व्यक्तियों ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिससे इस पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 54 हो गई।

उन्होंने बताया कि सात नए मामलों में से तीन वेस्ट कामेंग के हैं और दो-दो मामले राजधानी परिसर क्षेत्र और नामसाई के हैं।

सभी नए मामलों का पता तीव्र एंटीजन जांच से लगाया गया है।

उन्होंने बताया कि दो मरीजों को छोड़कर सभी रोगी बिना लक्षण वाले हैं और उन्हें कोविड देखभाल केंद्र में भर्ती किया गया है।

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से 41 और लोग ठीक हुए, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 15,364 तक पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब 851 मरीजों का इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर बढ़ कर 94.43 प्रतिशत हो गई है।

डॉ. जाम्पा ने कहा कि राज्य में संक्रमण दर और मृत्यु दर क्रमशः 5.77 प्रतिशत और 0.33 प्रतिशत है।

राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 3,58,294 नमूनों की जांच हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven new cases of Kovid-19, three more deaths in Arunachal Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे