नोएडा (उप्र), चार जुलाई गौतमबुद्ध नगर जनपद में रविवार को कोविड-19 के सात नये मामले सामने आये।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के सात नये मरीज सामने आये। अब तक जिले में कोविड-19 से 63,075 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों एवं पृथक-वास में 33 मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 62,578 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 466 मरीजों की मौत हुई।
उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए वे आपस में दूरी बनाकर रखें, मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।