पुडुचेरी में कोविड-19 के सात नए मामले

By भाषा | Updated: December 17, 2021 12:19 IST2021-12-17T12:19:27+5:302021-12-17T12:19:27+5:30

Seven new cases of Kovid-19 in Puducherry | पुडुचेरी में कोविड-19 के सात नए मामले

पुडुचेरी में कोविड-19 के सात नए मामले

पुडुचेरी, 17 दिसंबर केंद्र शासित प्रदेश में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के सात नए मामले आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,29,292 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को दी।

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 24 नए मामले आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीरामलु ने यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि सात नए मामलों में छह पुडुचेरी के हैं जबकि एक संक्रमित माहे में मिला है। कराईकल और यनम में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया है।

उन्होंने बताया कि इस समय केंद्रशासित प्रदेश में 177 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 31 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है जबकि बाकी 146 मरीज घर में पृथकवास में रहकर इलाज करवा रहे हैं।

श्रीरामलु ने बताया कि शुक्रवार पूर्वाह्न 10 बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 16 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें मिलाकर अबतक 1,27,236 मरीज ठीक हो चुके हैं। गत 24 घंटे के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से महामारी में मरने वालों की संख्या 1,879 पर स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीके की 13,32,507 खुराक दी गई है जिनमें 8,09,067 पहली खुराक और 5,23,440 दूसरी खुराक शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven new cases of Kovid-19 in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे