राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत, 798 नये मामले
By भाषा | Updated: December 28, 2020 19:56 IST2020-12-28T19:56:42+5:302020-12-28T19:56:42+5:30

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत, 798 नये मामले
जयपुर, 28 दिसंबर राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 798 नये मामले आये, इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,06,158 हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से सात और लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या 2677 पहुंच गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक जयपुर में 498, जोधपुर में 286, अजमेर में 219, बीकानेर में 165, कोटा में 165, भरतपुर में 119, उदयपुर में 110, पाली में 109 और सीकर में 95 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को राज्य में 1206 लोग संक्रमण से ठीक हुए। राज्य में अब तक कुल 2,92,739 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
सोमवार को संक्रमण के 798 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,06,158 हो गयी जिनमें से 10,742 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जोधपुर में 100, जयपुर में 76, भीलवाडा में 61, कोटा में 57, अलवर में 52, पाली में 41, और नागौर में 40 नये संक्रमित शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।