बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के वास्ते सेना की सात टुकड़ियां तैनात की गई

By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:14 IST2021-10-01T16:14:03+5:302021-10-01T16:14:03+5:30

Seven contingents of Army deployed for relief work in flood affected areas of Bengal | बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के वास्ते सेना की सात टुकड़ियां तैनात की गई

बंगाल के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के वास्ते सेना की सात टुकड़ियां तैनात की गई

कोलकाता, एक अक्टूबर पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में हुई जबरदस्त वर्षा के बाद राज्य के तीन जिलों में बाढ़ राहत कार्यों के लिए सेना की कम से कम सात टुकड़ियां तैनात की गई हैं। एक रक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सेना ने पश्चिम बर्धमान में दो, हुगली में तीन और हावड़ा में दो टुकड़ियां तैनात की हैं। उन्होंने कहा कि सेना की टीमों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से 91 लोगों को बचाया है।

सेना की प्रत्येक टुकड़ी में लगभग 70 जवान होते हैं।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सेना के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्य आपदा मोचन बल की ओर से बचाव और राहत दल भी तैनात किए गए हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बर्धमान के आसनसोल में बृहस्पतिवार सुबह तक 24 घंटे में 434.5 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि बांकुरा जिले के मुख्यालय शहर बांकुड़ा में रिकॉर्ड 354.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।

विभाग ने कहा कि अन्य स्थानों में जहां उस अवधि में बहुत भारी बारिश दर्ज की गई, उनमें दुर्गापुर में 200 मिमी, पुरुलिया में 170 मिमी, कंगसाबती में 140 मिमी और फुलबेरिया में 110 मिमी बारिश हुई।

मूसलाधार बारिश के कारण दाराकेश्वर सहित कई नदियां उफान पर आ गईं और बंगाल के कई हिस्सों में कृषि भूमि, निचले इलाकों और राष्ट्रीय तथा राज्य राजमार्गों के कुछ हिस्सों में पानी भर गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven contingents of Army deployed for relief work in flood affected areas of Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे