सरकारी भर्ती के प्रश्नपत्रों में धांधली करने के आरोप में सात गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 8, 2021 21:01 IST2021-10-08T21:01:24+5:302021-10-08T21:01:24+5:30

Seven arrested for rigging government recruitment question papers | सरकारी भर्ती के प्रश्नपत्रों में धांधली करने के आरोप में सात गिरफ्तार

सरकारी भर्ती के प्रश्नपत्रों में धांधली करने के आरोप में सात गिरफ्तार

सोनीपत, आठ अक्टूबर हरियाणा के सोनीपत जिला एसटीएफ ने सरकारी कर्मचारियों की भर्ती के लिए होने वाली ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं में धांधली कर व परीक्षार्थियों से लाखों रुपये लेकर नौकरी लगवाने वाले गिरोह के कथित सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार आरोपियों की गिरफ्तारी सोनीपत जिले से और बाकी तीन की राजस्थान के विभिन्न जिलों से की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अशोक उर्फ शौकी,मोनू उर्फ डॉक्टर, गोरी कोडला, आकाश, आशीष और दो अन्य के तौर पर की गई है।

डीएसपी (एसटीएफ) महेश श्योराण ने बताया कि यह गिरोह वर्ष 2013 व 2014 से सरकारी विभागों में भर्ती के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन परिक्षाओं में धांधली कर एवं उम्मीदवारों से लाखो रुपये लेकर परीक्षा को पास कराने और नौकरी दिलाने का धंधा करते थे।

उन्होंने बताया कि आरोपी अशोक उर्फ शौकी का नेटवर्क जयपुर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार आदि राज्यों में फैला हुआ है।

डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने अशोक कुमार उर्फ शोकी पर एक लाख रुपये और मोनू उर्फ डॉक्टर पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि अब तक वे कितने लोगों को शिकार बना चुके हैं। पुलिस गलत तरीके से नौकरी पाने वालों का भी पता लगा रही है ताकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल फोन, छह लैपटॉप और 130 पेन ड्राइव व तीन हार्ड डिस्क भी जब्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seven arrested for rigging government recruitment question papers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे