सेवा भारती ने देश के विभिन्न स्थानों पर कई कोविड स्वास्थ्य देखरेख केंद्र खोले : गोयल

By भाषा | Published: May 14, 2021 06:11 PM2021-05-14T18:11:25+5:302021-05-14T18:11:25+5:30

Seva Bharti opens many Kovid health care centers in different places of the country: Goyal | सेवा भारती ने देश के विभिन्न स्थानों पर कई कोविड स्वास्थ्य देखरेख केंद्र खोले : गोयल

सेवा भारती ने देश के विभिन्न स्थानों पर कई कोविड स्वास्थ्य देखरेख केंद्र खोले : गोयल

नयी दिल्ली, 14 मई देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के गंभीर प्रभाव के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से संबद्ध सेवा भारती ने कई स्थानों पर आक्सीजन सिलिंडर युक्त कोविड देखरेख केंद्र खोले हैं, साथ ही देश के अनेक हिस्सों में जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन सांद्रक भी उपलब्ध कराये हैं । सेवा भारती के महासचिव श्रवण गोयल ने शुक्रवार को यह बात कही ।

गोयल ने कहा कि सेवा भारती उन गिने चुने संस्थानों में शामिल है जिसने देश में सबसे पहले कोविड-19 को लेकर पृथकवास देखरेख केंद्र स्थापित किया ।

उन्होंने कहा कि उसने छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश में भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ आक्सीजन आपूर्ति युक्त 200 बिस्तरों वाला अस्पताल खोला ।

उन्होंने कहा कि इन सभी केंद्रों पर मरीजों को मुफ्त भोजन, दवा और आक्सीजन उपलब्ध कराया जाता है । इसी प्रकार से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले सप्ताहों के दौरान स्वास्थ्य देखरेख केंद्र स्थापित किये गए और इसमें से अधिकांश में आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है ।

गोयल ने कहा कि सेवा भारती ने इंदौर में कोविड मरीजों के लिये 2000 बिस्तरों वाला स्वास्थ्य देखरेख केंद्र शुरू किया ।

उन्होंने कहा कि संगठन जरूरतमंद लोगों को आक्सीजन सिलिंडर, आक्सीजन सांद्रक, दवा आदि उपलब्ध करा रही है ।

उन्होंने कहा कि सेवा भारती ने ‘आक्सीजन ऑन व्हील’ नाम से अनोखी पहल शुरू की है और कुछ वाहनों को एम्बुलेंस में बदला है जो आक्सीजन से युक्त है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seva Bharti opens many Kovid health care centers in different places of the country: Goyal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे