दिल्ली: फेल हुआ एयर इंडिया का सवर्र सिस्टम, दो दर्जन से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: June 23, 2018 17:23 IST2018-06-23T15:45:59+5:302018-06-23T17:23:40+5:30

सर्वर सिस्टम के फेल होने के चलते नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है। दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की अधिकतर फ्लाइट अपने तय समय से देरी से चल रही है।

server system fail Several Air India flights delayed at Indira Gandhi International Airport Delhi | दिल्ली: फेल हुआ एयर इंडिया का सवर्र सिस्टम, दो दर्जन से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

दिल्ली: फेल हुआ एयर इंडिया का सवर्र सिस्टम, दो दर्जन से ज्यादा उड़ानें प्रभावित

नई दिल्ली, 23 जून। एयर इडिंया का सर्वस सिस्टम फेल होने के चलते कई फ्लाइटों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, सर्वर सिस्टम के फेल होने के चलते नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है। दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की अधिकतर फ्लाइट अपने तय समय से देरी से चल रही है। 

चेक इन सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी आने की वजह से विमानों का परिचालन बाधित हुआ। एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि कम से कम 23 उड़ानों का प्रस्थान समय प्रभावित हुआ और सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से 15 से 30 मिनट के बीच देरी हुई। 

प्रवक्ता ने कहा , ‘‘ सॉफ्टवेयर से संबंधित गड़बड़ी की वजह से परिचालन अपराह्न एक बजे से ढाई बजे तक प्रभावित हुआ। इस दौरान चेक इन और अन्य सेवाएं मैनुअली प्रदान की गईं। ’’ 

एयर इंडिया का सॉफ्टवेयर समाधान एसआईटीए प्रदान करती है। यह एक वैश्विक एयरलाइन आईटी सेवा प्रदाता कंपनी है। यह चेक इन , बोर्डिंग और सामान ट्रैकिंग प्रौद्योगिकी मुहैया कराती है। 

Web Title: server system fail Several Air India flights delayed at Indira Gandhi International Airport Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे