सीरम इंस्टीट्यूट को भारत में कोविड टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन के लिए डीसीजीआई की मंजूरी मिली

By भाषा | Published: June 4, 2021 09:51 PM2021-06-04T21:51:48+5:302021-06-04T21:51:48+5:30

Serum Institute gets DCGI nod for production of COVID vaccine Sputnik V in India | सीरम इंस्टीट्यूट को भारत में कोविड टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन के लिए डीसीजीआई की मंजूरी मिली

सीरम इंस्टीट्यूट को भारत में कोविड टीका स्पूतनिक वी के उत्पादन के लिए डीसीजीआई की मंजूरी मिली

नयी दिल्ली, चार जून भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को भारत में निश्चित शर्तों के साथ अध्ययन, परीक्षण तथा विश्लेषण के लिए कोविड-19 रोधी टीके स्पूतनिक वी के उत्पादन की मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुणे स्थित कंपनी ने अपने लाइसेंस प्राप्त हडपसर केंद्र में स्पूतनिक वी के उत्पादन के लिए रूस के गेमालिया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायलॉजी के साथ साझेदारी की है।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ‘‘डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट को भारत में कुछ शर्तों के साथ उसके लाइसेंस प्राप्त हडपसर केंद्र में अध्ययन, परीक्षण तथा विश्लेषण के लिए स्पूतनिक वी कोविड-19 टीके के उत्पादन की मंजूरी दे दी है।’’

कंपनी ने इस संबंध में बृहस्पतिवार को डीसीजीआई को आवेदन दिया था।

डीसीजीआई द्वारा तय शर्तों के अनुसार सीरम इंस्टीट्यूट को उसके और मॉस्को के संस्थान के बीच समझौते की प्रति जमा करनी होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Serum Institute gets DCGI nod for production of COVID vaccine Sputnik V in India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे