मुंबई में ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता दत्ता इस्वलकर का निधन

By भाषा | Updated: April 7, 2021 23:59 IST2021-04-07T23:59:40+5:302021-04-07T23:59:40+5:30

Senior trade union leader Datta Iswalkar passed away in Mumbai | मुंबई में ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता दत्ता इस्वलकर का निधन

मुंबई में ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता दत्ता इस्वलकर का निधन

मुंबई, सात अप्रैल ट्रेड यूनियन के वरिष्ठ नेता दत्ता इस्वलकर का बीमारी के बाद बुधवार को यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 72 साल के थे। उनके परिवार ने यह जानकारी दी ।

उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और तीन बेटियां हैं।

उनके बेटे हरेश ने पीटीआई भाषा को बताया, ‘‘अचानक बीमार पड़ने के बाद उन्हें सोमवार को जे जे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी सर्जरी होने वाली थी। बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।’’

इस्वलकर मजदूर संघ के उन प्रमुख नेताओं में शामिल थे, जिन्होंने मिल कर्मियों एवं श्रमिकों के अधिकारों के लिये लड़ाई लडी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior trade union leader Datta Iswalkar passed away in Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे