नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग मे तैनात वरिष्ठ प्रबंधक का कोविड-19 से निधन
By भाषा | Updated: May 4, 2021 16:41 IST2021-05-04T16:41:54+5:302021-05-04T16:41:54+5:30

नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग मे तैनात वरिष्ठ प्रबंधक का कोविड-19 से निधन
नोएडा, चार मई । नोएडा प्राधिकरण के जल विभाग में तैनात वरिष्ठ प्रबंधक योगेंद्र कुमार (54 वर्ष) की सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से मौत हो गई।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन पूर्व सोगेंद्र कुमार की माता जी का भी कोविड-19 के संक्रमण की वजह से निधन हुआ था।
नोएडा प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक, इस वक्त प्राधिकरण के 60 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारी कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में है। ये सभी लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि योगेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बांसगांव के रहने वाले थे। वह परिवार सहित लखनऊ में रहते थे। करीब 3 साल पहले उनका ट्रांसफर नोएडा हुआ था। कोरोना संक्रमित होने की वजह से वह करीब 1 सप्ताह से बीमार चल रहे थे।
इससे पूर्व भी नोएडा प्राधिकरण के 4 कर्मचारियों की कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।