वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल हरियाणा के पुलिस प्रमुख नियुक्त
By भाषा | Updated: August 15, 2021 22:04 IST2021-08-15T22:04:53+5:302021-08-15T22:04:53+5:30

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल हरियाणा के पुलिस प्रमुख नियुक्त
चंडीगढ़, 15 अगस्त भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को हरियाणा का नया पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है।
रविवार को जारी आदेश के अनुसार, ‘‘संघ लोक सेवा आयोग से मिले पैनल की सिफारिश के आधार पर हरियाणा के राज्यपाल को प्रशांत कुमार अग्रवाल को राज्य का पुलिस महानिदेशक नियुक्त करते हुए प्रसन्नता हो रही है। उनका कार्यकाल पदभार संभालने से दो साल का होगा।’’
उक्त नियुक्ति का आदेश हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह विभाग) राजीव अरोड़ा ने जारी किया।
यूपीएससी ने राज्य सरकार द्वारा भेजी गयी सूची में से तीन नामों... 1988 बैच के अग्रवाल, 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी मोहम्मद अकील और 1989 बैच के रमेश चन्द्र मिश्रा को पैनल में शामिल किया था।
फिलहाल सतर्कता ब्यूरो के महानिदेशक अग्रवाल तीनों अधिकारियों में वरिष्ठ हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।