लखनऊ, 18 नवंबर वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डी के ठाकुर लखनऊ के नये पुलिस आयुक्त (कमिश्नर) बनाये गये है । वह सुजीत पांडेय का स्थान लेंगे ।
मंगलवार रात को जारी एक बयान के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक एटीएस डी के ठाकुर को लखनऊ का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है जबकि अभी तक पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभाल रहे सुजीत पांडेय को अपर पुलिस महानिदेशक एटीसी सीतापुर भेजा गया है ।
बयान के मुताबिक प्रतीक्षारत आईपीएस जी के गोस्वामी को पुलिस महानिरीक्षक एटीएस लखनऊ और प्रतीक्षारत आईपीएस राज कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक,उप्र, लखनऊ भेजा गया है । लखनऊ के नये पुलिस आयुक्त डी के ठाकुर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।