दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किसान नेताओं से की मुलाकात

By भाषा | Updated: January 10, 2021 23:47 IST2021-01-10T23:47:56+5:302021-01-10T23:47:56+5:30

Senior Delhi Police officials meet farmer leaders | दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किसान नेताओं से की मुलाकात

दिल्ली के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने किसान नेताओं से की मुलाकात

नयी दिल्ली, 10 जनवरी उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त विजयंता आर्य समेत दिल्ली के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं के प्रतिनिधियों से रविवार को मुलाकात की।

यह बैठक गणतंत्र दिवस से कुछ दिन पहले हुई है। किसान संगठनों की योजना हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर ‘किसान परेड’ निकालने की है। किसान इन तीनों कानूनों को निरस्त किये जाने को लेकर दबाव बना रहे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि वे लगातार किसान नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं और रविवार की यह मुलाकात उसी नियमित बैठक का हिस्सा है।

हजारों किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले एक महीने से बैठे हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। वे सर्दी, बरसात का सामना करते हुए केंद्र सरकार से इन कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। सात जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी, जिसके बारे में उनका कहना था कि यह ‘किसार परेड’ की रिहर्सल थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior Delhi Police officials meet farmer leaders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे