माकपा के वरिष्ठ नेता शाम प्रसाद केसर का निधन
By भाषा | Updated: December 5, 2021 19:38 IST2021-12-05T19:38:25+5:302021-12-05T19:38:25+5:30

माकपा के वरिष्ठ नेता शाम प्रसाद केसर का निधन
जम्मू, पांच दिसंबर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के वरिष्ठ नेता शाम प्रसाद केसर का रविवार को यहां जम्मू के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके पारिवार ने यह जानकारी दी। वह 75 वर्ष के थे।
माकपा नेता के बड़े बेटे संघर्ष ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “मेरे पिता को मंगलवार को उच्च रक्तचाप की तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें श्री माता वैष्णो देवी नारायणा (अति-विशिष्टता) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने आज (रविवार को) अंतिम सांस ली।”
माकपा की राज्य समिति के सदस्य और क्षेत्रीय सचिव जम्मू के रूप में कार्य करने वाले केसर के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं।
माकपा के नेता एम वाई तारीगामी ने केसर के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
तारीगामी ने कहा कि केसर जीवन भर मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए पूरी दृढ़ता के साथ लड़ते रहे और जम्मू क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव तथा भाईचारे के लिए उनकी मजबूत प्रतिबद्धता का सभी सम्मान करते थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।