वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीरन ने पार्टी की केरल इकाई में आलाकमान से हस्तक्षेप की मांग की
By भाषा | Updated: September 27, 2021 22:52 IST2021-09-27T22:52:24+5:302021-09-27T22:52:24+5:30

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीरन ने पार्टी की केरल इकाई में आलाकमान से हस्तक्षेप की मांग की
तिरूवनंतपुरम, 27 सितंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वी एम सुधीरन ने सोमवार को केंद्रीय नेताओं से राज्य के नए नेतृत्व के "कामकाज की गलत शैली" को लेकर शिकायत की और आलाकमान से हस्तक्षेप की मांग की। सुधीरन ने इससे पहले पार्टी में निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) और प्रदेश इकाई की राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा दे दिया था।
सुधीरन ने यह मुद्दा तब उठाया जब एआईसीसी महासचिव (केरल प्रभारी) तारिक अनवर ने उन्हें मनाने के लिए यहां उनके आवास पर मुलाकात की। अनवर से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सुधीरन ने कहा कि वह अपने इस्तीफे पर कायम हैं और उन्होंने राज्य में संगठनात्मक मामलों से जुड़ी उनकी चिंताओं को दूर करने का एआईसीसी नेतृत्व से आग्रह किया।
सुधीरन ने कहा, ‘‘नए नेतृत्व ने बड़ी उम्मीद के साथ राज्य में कार्यभार संभाला। लेकिन चीजें उम्मीद के अनुरूप नहीं रहीं। नेतृत्व की गलत कार्यशैली और अन्य मुद्दे ... मुझे उम्मीद है कि एआईसीसी राज्य नेतृत्व द्वारा की गयी इन गलतियों को सुधारने के लिए सुधारात्मक कदम उठाएगी, और मैंने यही अनुरोध किया है। मेरा अपना रुख बदलने का इरादा नहीं है। मैंने दोनों पदों से इस्तीफा दे दिया है।’’
अनवर ने कहा कि सुधीरन के साथ उनकी बातचीत बहुत उपयोगी रही और वह उनका काफी सम्मान करते हैं। अनवर ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने जो भी सुझाव दिए हैं, मैंने उसे बहुत गंभीरता से लिया है। भविष्य में मैं उन चीजों को सुधारने की कोशिश करूंगा।"
इससे पहले सुधीरन ने पीटीआई-भाषा से कहा था कि उन्होंने दो दिन पहले ही एआईसीसी से इस्तीफा दे दिया था, जब उन्होंने प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति से इस्तीफा दिया था।
एआईसीसी महासचिव (केरल प्रभारी) तारिक अनवर अभी केरल में ही हैं और उन्होंने कहा कि वह सुधीरन से बातचीत करेंगे। अनवर ने पहले कहा था कि पार्टी सभी वरिष्ठ नेता को संगठन से जुड़े मामलों में शामिल करना चाहती है, लेकिन ‘‘हम उन्हें बाध्य नहीं कर सकते।’’
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने रविवार को सुधीरन से मुलाकात की थी। सुधीरन ने केरल में संगठन के संबंध में कुछ शिकायतें की थीं और उन्हें मनाने के राज्य कांग्रेस नेतृत्व के प्रयासों के तहत सतीशन ने उनसे मुलाकात की थी।
सुधीरन से मुलाकात करने के बाद सतीशन ने कहा था कि उन्हें मनाना मुश्किल है और उन्होंने राज्य में वरिष्ठ नेतृत्व की ओर से त्रुटियों को भी स्वीकार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।