वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने एम्स से छुटटी ली

By भाषा | Updated: March 15, 2021 19:36 IST2021-03-15T19:36:48+5:302021-03-15T19:36:48+5:30

Senior Congress leader Indira Hridayesh took leave from AIIMS | वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने एम्स से छुटटी ली

वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश ने एम्स से छुटटी ली

ऋषिकेश, 15 मार्च ह्रदय संबंधी परेशानियों के चलते एम्स ऋषिकेश में भर्ती हुईं उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हदयेश ने सोमवार को अस्पताल से छुटटी ले ली ।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि ह्रदयेश ने दोपहर बाद चिकित्सीय परामर्श के विरुद्ध अस्पताल से छुट्टी ले ली है।

उन्होंने बताया कि उन्हें रविवार देर रात ह्रदय रोग के लक्षणों के साथ भर्ती किया गया था और रोग के निदान के लिए उनके सीटी व एमआरआई सहित अन्य जांच भी की गयी ।

थपलियाल ने बताया कि अनियमित धड़कनों की शिकायत के बाद कल रात उन्हें निगरानी में रखा गया था ।

रविवार को पौडी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में कांग्रेस ने मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुददों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाली थी और इस दौरान वह अचानक बेहोश हो गयी थी।

कुछ देर के लिए उन्हें देवप्रयाग के एक अस्पताल में रखे जाने के बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश लाया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senior Congress leader Indira Hridayesh took leave from AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे