अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन, 2021 में हुआ था ब्रेन हेमरेज

By अनिल शर्मा | Published: May 17, 2023 01:00 PM2023-05-17T13:00:10+5:302023-05-17T13:05:47+5:30

जफरयाब जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे। वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे। नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

Senior Advocate and AIMPLB Secretary Zafaryab Jilani Passes Away | अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन, 2021 में हुआ था ब्रेन हेमरेज

अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का निधन, 2021 में हुआ था ब्रेन हेमरेज

Highlightsजफरयाब के बेटे ने बताया कि लखनऊ के निषाद अस्पताल में पूर्वान्ह करीब 11 बज कर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली। जफरयाब को साल 2021 में ब्रेन हैमरेज भी हुआ था।  जफरयाब पिछले काफी समय से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है।

लखनऊः ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव एवं अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील जफरयाब जिलानी का बुधवार को लखनऊ में निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। जीलानी के बेटे नजम जफरयाब ने बताया कि उनके पिता ने लखनऊ के निषाद अस्पताल में पूर्वान्ह करीब 11 बज कर 50 मिनट पर आखिरी सांस ली।

 जफरयाब पिछले काफी समय से बीमार थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है। जिलानी बाबरी मस्जिद मामले में अधिवक्ता भी थे। वह उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता भी रह चुके थे। नजम ने बताया कि उनके पिता की मिट्टी को आज शाम लखनऊ के ऐशबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।

गौरतलब है कि जफरयाब को साल 2021 में ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। जफरयाब फिसलकर गिर गए थे जिसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया था कि उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ है।

Web Title: Senior Advocate and AIMPLB Secretary Zafaryab Jilani Passes Away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे