डाक टिकटों के जरिये त्योहारों के इतिहास के प्रदर्शन की संभावना तलाशे डाक विभाग : प्रसाद

By भाषा | Updated: November 19, 2020 22:12 IST2020-11-19T22:12:52+5:302020-11-19T22:12:52+5:30

Seek the possibility of showcasing the history of festivals through postal stamps: Department of Posts: Prasad | डाक टिकटों के जरिये त्योहारों के इतिहास के प्रदर्शन की संभावना तलाशे डाक विभाग : प्रसाद

डाक टिकटों के जरिये त्योहारों के इतिहास के प्रदर्शन की संभावना तलाशे डाक विभाग : प्रसाद

नयी दिल्ली, 19 नवंबर संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को डाक विभाग से कहा कि वह डाक टिकटों के जरिये विभिन्न लोकप्रिय त्योहारों के इतिहास के प्रदर्शन की संभावना देखे।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रसाद ने ‘छठ पूजा पर मेरी टिकट’ भी जारी की।

बयान में कहा गया कि ‘मेरी टिकट’ (माई स्टांप) डाक विभाग द्वारा शुरू की गई एक पहल है जहां कोई व्यक्ति या कॉरपोरेट संगठन ऑर्डर देकर डाक टिकट पर व्यक्तिगत फोटोग्राफ प्राप्त कर सकता है।

इसमें कहा गया, “माई स्टांप इंडिया पोस्ट द्वारा पेश एक विशिष्ट उत्पाद है, और तोहफे के तौर पर देने के लिहाज से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है।”

मंत्री की अध्यक्षता में हुए डिजिटल कार्यक्रम में ‘सादगी और स्वच्छता के प्रतीक-छठ’ पर विशेष लिफाफा भी जारी किया गया।

प्रसाद ने इस मौके पर डाक विभाग से डाक टिकटों के जरिये विभिन्न लोकप्रिय भारतीय त्योहारों के इतिहास के प्रदर्शन की संभावना टटोलने को कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Seek the possibility of showcasing the history of festivals through postal stamps: Department of Posts: Prasad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे