UP Election 2022: दो लड़कों की गर्मी देख सर्दी में बाबा के छूट रहे पसीने -सीएम योगी पर जयंत चौधरी का पलटवार

By आजाद खान | Updated: February 6, 2022 08:01 IST2022-02-06T07:43:11+5:302022-02-06T08:01:35+5:30

UP Election 2022: जयंत चौधरी ने मथुरा में जनता से कहा कि दस फरवरी को हैण्डपंप पर इतने बटन दबाओ कि बाबा को गरमी का एहसास हो जाए।

Seeing heat two boys Baba sweating winter Jayant Chaudhary counterattack CM Yogi RLD leader raised farmers issue UP Election 2022 | UP Election 2022: दो लड़कों की गर्मी देख सर्दी में बाबा के छूट रहे पसीने -सीएम योगी पर जयंत चौधरी का पलटवार

UP Election 2022: दो लड़कों की गर्मी देख सर्दी में बाबा के छूट रहे पसीने -सीएम योगी पर जयंत चौधरी का पलटवार

Highlightsरालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का एक और बयान सामने आया है। उन्होंने सीएम योगी पर पलटवार किया है।किसानों का मुद्दा उठाकर जयंत चौधरी ने जनता से वोट देने की अपील की है।

UP Election 2022:उत्तर प्रदेश में चुनाव माहौल एक दम गर्म है। ऐसे में नेताओं के बयान भी खूब सामने आ रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 मार्च के बाद गर्मी निकाल देने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारा खून गरम है, गरम ही रहेगा। दो लड़कों की गर्मी देख सर्दी में बाबा का पसीना छूट रहा है।’’ बता दें कि सीएम योगी चुनाव प्रचार के दौरान जमकर सपा पर बरस रहे हैं। ऐसे में जयंत चौधरी को कैसे छोड़े, वे उन पर निशाना साध रहे हैं 

हम हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का कर रहे है कार्य-जयंत चौधरी

जयंत शनिवार को मथुरा के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में रालोद प्रत्याशी चौधरी प्रीतम सिंह के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रालोद नेता ने कहा, ‘‘हम किसानों और युवा समाज के हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का कार्य कर रहे हैं।’’ 

केंद्र हुआ था किसानों के आगे विवश- बोले जयंत चौधरी

जयंत चौधरी ने आगे कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने किसानों के आंदोलन के आगे विवश होकर झुकने के साथ तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया, लेकिन किसानों की सभी बातें नहीं मानी गईं। सरकार द्वारा किया गया, कोई भी वादा अब तक पूरा नहीं हो सका है।’’ 

किसानों को नहीं मिल रहा है भाव

सौंख कस्बे में आयोजित सभा को संबोधित करते हुये जयंत ने कहा, ‘‘गन्ना किसानों को अपनी फसलों का भाव नहीं मिल रहा है। सरसों, आलू के किसानों को भी अपनी फसलों के भाव नहीं मिल रहे हैं। 

सरकार सरसों के बजाय पॉमऑयल पर दे रही है ध्यान

इस पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने आगे कहा, "सरकार किसानों की सरसों की फसल पर ध्यान न देकर पॉमऑयल पर ध्यान दे रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं बाबा (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ) को गुण्डा दिखता हूं। मैं उन्हें याद दिलाना चाहता हूं कि सन 1970 में मेरे स्वर्गीय दादा चौधरी चरण सिंह के मुख्यमंत्रित्व काल में उत्तर प्रदेश में गुण्डा एक्ट बनाया गया था।’’ 

जयंत चौधरी ने जनता से वोट के लिए अपील किया

मामले में जयंत ने पूछा, ‘‘बाबाजी, आपने आज तक कोई कानून बनाया है, तो बताओ।’’ उन्होंने सभा में उपस्थित जनता से आह्वान किया कि दस फरवरी को हैण्डपंप पर इतने बटन दबाओ कि प्रीतम सिंह जीतकर लखनऊ पहुंचे और बाबा को गरमी का एहसास हो जाए। 

Web Title: Seeing heat two boys Baba sweating winter Jayant Chaudhary counterattack CM Yogi RLD leader raised farmers issue UP Election 2022

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे