बिहारः BJP अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

By एस पी सिन्हा | Published: October 29, 2018 08:58 PM2018-10-29T20:58:06+5:302018-10-29T20:58:06+5:30

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में सबरीमाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कथित तौर पर कहा था कि, 'अदालतों को आदेश ऐसे देने चाहिये, जिनका पालन हो सके। ऐसे आदेश नहीं देने चाहिये, जो लोगों की आस्था को तोड़ने का काम करें।

sedition case filed against BJP president Amit Shah in bihar | बिहारः BJP अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बिहारः BJP अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

बिहार के सीतामढ़ी में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला सीतामढ़ी के व्यवहार न्यायालय में धारा 124/ए, 120/डी एवं 295/ए के तहत दर्ज किया गया है। अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने यह मामला दर्ज कराया है।

बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने केरल में सबरीमाला मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कथित तौर पर कहा था कि, 'अदालतों को आदेश ऐसे देने चाहिये, जिनका पालन हो सके। ऐसे आदेश नहीं देने चाहिये, जो लोगों की आस्था को तोड़ने का काम करें। साथ ही उन्हें चेताया कि अगर वह आस्था के मुद्दे को छेड़ने की कोशिश करेंगे तो फिर भाजपा केरल सरकार को उखाड़ फेंकने में संकोच नहीं करेगी।

वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा सबरीमाला मामले पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की गई टिप्पणी पर कहा था कि अदालत को इसका संज्ञान जरूर लेना चाहिए।

उन्होंने कहा था कि केंद्र में सत्तासीन पार्टी के अध्यक्ष के ऐसे गैर-ज़िम्मेदाराना सार्वजनिक बयानों से यह स्पष्ट है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है। अमित शाह के दिए गए बयान के बाद कम्युनिस्ट पार्टी ने शाह पर हमला बोला है। 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सबरीमाला मंदिर के विरोध के पीछे अमित शाह का हाथ है। इसके बाद अधिवक्ता ठाकुर चंदन सिंह ने यह मामला दर्ज कराते हुए अमित शाह के खिलाफ कानूनी कार्रवई की मांग की है।

Web Title: sedition case filed against BJP president Amit Shah in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे