RBI के मुख्यालय के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ने से मची भगदड़, जानें क्या थी वजह?

By भाषा | Updated: April 11, 2019 17:18 IST2019-04-11T17:18:16+5:302019-04-11T17:18:59+5:30

2008 में मुंबई में आतंकी हमलों के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के जवानों इस तरह चाबड़ हाउस पहुंचे थे और आंतकियों को मार गिराया था।

Security practice at Reserve Bank headquarters, everyone surprised | RBI के मुख्यालय के ऊपर हेलीकॉप्टर उड़ने से मची भगदड़, जानें क्या थी वजह?

आरबीआई सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने अन्य एजेंसियों की मदद से " सुरक्षा अभ्यास " किया। 

Highlightsमारत के एक तल में लोगों को " बंधक बनाए जाने जैसी स्थिति " से निपटने का अभ्यास किया । यह लोगों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाला जाना था। यह सुरक्षा अभ्यास का एक हिस्सा था। ऑपरेशन में कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल रही और इसकी तैयारी बिल्कुल आखिरी समय में की गई थी।

सुरक्षा एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मुख्यालय में सुरक्षा इंतजामों को जांचने के लिए अभ्यास (मॉक ड्रिल) किया। इस अभ्यास में हेलिकॉप्टर को भी शामिल किया गया। यह इमारत के ऊपर मंडराता दिखाई दिया। सड़क से बनाए गए वीडियो में एक हेलिकॉप्टर आरबीआई की छत के करीब आते हुए दिख रहा है और कुछ सुरक्षाकर्मी उससे नीचे आते हुए दिखाई दिये।

सूत्रों ने कहा कि एजेंसियों ने इमारत के एक तल में लोगों को " बंधक बनाए जाने जैसी स्थिति " से निपटने का अभ्यास किया । लोगों को यहां से सुरक्षित बाहर निकाला जाना था। यह सुरक्षा अभ्यास का एक हिस्सा था। उन्होंने कहा कि पूरे ऑपरेशन में कई सुरक्षा एजेंसियां शामिल रही और इसकी तैयारी बिल्कुल आखिरी समय में की गई थी।

रिजर्व बैंक में नियमित रूप से कई प्रकार के सुरक्षा और फायर ड्रिल किए जाते हैं लेकिन यह एक विशेष अभ्यास है क्योंकि इसमें हेलिकॉप्टर का उपयोग किया गया। सुरक्षा अभ्यास के दौरान हेलिकॉप्टर को आरबीआई की इमारत पर मंडराता देख लोग हैरान रह गए। उल्लेखनीय है कि 2008 में मुंबई में आतंकी हमलों के दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के जवानों इस तरह चाबड़ हाउस पहुंचे थे और आंतकियों को मार गिराया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संभावित परिस्थितियों को ध्यान में रखकर यह सुरक्षा अभ्यास तैयार किया गया था। आरबीआई सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय बैंक के आंतरिक सुरक्षा विभाग ने अन्य एजेंसियों की मदद से " सुरक्षा अभ्यास " किया। 

Web Title: Security practice at Reserve Bank headquarters, everyone surprised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे