कुपवाड़ा में पंचायत घर से सुरक्षाबलों ने विस्फोटक, डेटोनेटर बरामद किए
By भाषा | Updated: December 6, 2020 22:04 IST2020-12-06T22:04:51+5:302020-12-06T22:04:51+5:30

कुपवाड़ा में पंचायत घर से सुरक्षाबलों ने विस्फोटक, डेटोनेटर बरामद किए
श्रीनगर, छह दिसंबर सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में रविवार को एक पंचायत घर से विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किए। सेना ने यह जानकारी दी।
सेना के एक अधिकारी ने कहा कि कुपवाड़ा जिले के गुलगाम इलाके में आज सुबह एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान पंचायत घर से पांच किलोग्राम पीबीएक्स बरामद किया गया ।
उन्होंने कहा कि बाद में विस्फोटकों को नष्ट कर दिया गया। इमारत से अनुच्छेद 370 और 'बंद’ के के आह्वान वाले कुछ पोस्टर भी बरामद किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।