सुकमा में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, कुछ भागे, पांच हथियार बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2019 08:45 PM2019-11-23T20:45:19+5:302019-11-23T20:45:19+5:30

दल ने सुबह जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में एक नक्सली को तथा शाम को बुरकापाल थाना क्षेत्र में दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बुरकापाल थाना क्षेत्र में एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

Security forces killed three Naxalites in Sukma, some fled, five weapons recovered | सुकमा में सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया, कुछ भागे, पांच हथियार बरामद

अधिकारियों ने बताया जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां वर्दीधारी दो नक्सलियों के शव और पांच हथियार बरामद हुए।

Highlightsदल जब क्षेत्र के मिनपा गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने शनिवार को तीन नक्सलियों को मार गिराया। बस्तर क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले में पुलिस दल ने अलग-अलग मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को मार गिराया।

दल ने सुबह जिले के फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में एक नक्सली को तथा शाम को बुरकापाल थाना क्षेत्र में दो नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के बुरकापाल थाना क्षेत्र में एसटीएफ और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त पर रवाना किया गया था।

दल जब क्षेत्र के मिनपा गांव के जंगल में था तभी नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए। अधिकारियों ने बताया जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तो वहां वर्दीधारी दो नक्सलियों के शव और पांच हथियार बरामद हुए।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले आज सुबह सुरक्षाबलों ने फुलबगड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुलेर गांव के जंगल में मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। उन्होंने बताया कि डीआरजी के दल ने जिस नक्सली को मुठभेड़ में मार गिराया, उसकी पहचान पीएलजीए के प्लाटून नंबर 30 के सदस्य केसा के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक पिस्तौल और एक वायरलेस सेट बरामद किया है।

Web Title: Security forces killed three Naxalites in Sukma, some fled, five weapons recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे