छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया

By भाषा | Published: May 14, 2021 11:21 AM2021-05-14T11:21:57+5:302021-05-14T11:21:57+5:30

Security forces killed a naxalite in encounter in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को ढेर किया

दंतेवाड़ा, 14 मई छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है।

दंतेवाड़ा जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यहां बताया कि जिले के गीदम थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुस्तलनार गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को मार गिराया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गीदम थाना क्षेत्र में नक्सलियों के प्लाटून नंबर 16 की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। सुरक्षा बलों का दल जब सुबह मुस्तलनार गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। बाद में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की छानबीन की तो वहां से एक नक्सली का शव, दो हथियार, दो किलोग्राम वजनी बारूदी सुरंग, तार और अन्य सामग्री बरामद की गयी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान जन मिलिशिया के सदस्य रामचंद्र कारटी (20) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces killed a naxalite in encounter in Chhattisgarh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे