सुरक्षा बलों ने जैश- ए- मोहम्मद के चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 14, 2021 16:20 IST2021-08-14T16:20:23+5:302021-08-14T16:20:23+5:30

Security forces arrested four Jaish-e-Mohammed terrorists | सुरक्षा बलों ने जैश- ए- मोहम्मद के चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने जैश- ए- मोहम्मद के चार आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

जम्मू, 14 अगस्त सुरक्षा बलों ने चार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार करके जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है जिसे यहां स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर एक वाहन में आईईडी लगाकर हिंसा को अंजाम देने का काम सौंपा गया था। यह जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी को जड़ से खत्म करने के लिए जारी अभियान के तहत जम्मू पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक निवासी समेत जैश के चार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘वे ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर घाटी में जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकवादियों को आपूर्ति करने का षड्यंत्र रच रहे थे। वे साथ ही 15 अगस्त से पहले जम्मू में वाहन में आईईडी लगाने और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण लक्ष्यों की टोह लेने की योजना बना रहे थे।’’

प्रवक्ता ने बताया कि प्रिचू पुलवामा निवासी एवं जैश-ए-मोहम्मद सदस्य मुंतजिर मंजूर उर्फ ​​सैफुल्ला को इस कड़ी में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ कारतूस और दो चीनी हथगोले जब्त किए गए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में हथियार ले जाने के लिए इस्तेमाल किया गया उसका ट्रक भी जब्त कर लिया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद, उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कांधला में मिरदान मोहल्ला निवासी इजहार खान उर्फ ​​सोनू खान सहित जैश के तीन और आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

खान ने खुलासा किया कि मुनाजिर उर्फ ​​शाहिद के नाम से पाकिस्तान में जैश के एक कमांडर ने उसे अमृतसर के पास से हथियार लेने के लिए कहा था जिसे ड्रोन से गिराया जाना था।

प्रवक्ता ने बताया कि जैश ने खान को पानीपत तेल रिफाइनरी की टोह लेने के लिए भी कहा था जो उसने किया और पाकिस्तान को वीडियो भेजे। प्रवक्ता ने कहा कि उसे अयोध्या राम जन्मभूमि की टोह लेने का काम भी सौंपा गया था, लेकिन काम पूरा करने से पहले ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रवक्ता ने कहा कि अन्य आतंकवादियों शोपियां जिले के जेफ इलाके के निवासी तौसीफ अहमद शाह उर्फ ​​शौकत को जैश कमांडर शाहिद और पाकिस्तान में अबरार नाम के एक अन्य जैश आतंकवादी ने जम्मू में रहने का स्थान लेने काम सौंपा था, जो उसने किया।

प्रवक्ता ने बताया कि फिर उसे जम्मू में आईईडी विस्फोट करने के लिए एक पुरानी मोटरसाइकिल खरीदने के लिए कहा गया। प्रवक्ता ने कहा कि इस उद्देश्य के लिए आईईडी को एक ड्रोन द्वारा गिराया जाना था।

उन्होंने कहा कि शाह को यह काम पूरा करने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलवामा जिले के बंदजू इलाके के निवासी जहांगीर अहमद भट को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है और वह कश्मीर का एक फल व्यापारी है जो लगातार पाकिस्तान में शाहिद के संपर्क में था और उसने इजाहगार खान का परिचय उससे कराया था।

उन्होंने कहा कि भट कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में जैश-ए-मोहम्मद के लिए भर्ती कर रहा था।पुलिस ने कहा कि शेष मॉड्यूल के काम पर आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security forces arrested four Jaish-e-Mohammed terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे