Security Breach In Parliament: "संसद घुसपैठ की साजिश में शामिल फरार आरोपी ललित झा की आखिरी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली, पुलिस सूत्रों ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 14, 2023 01:31 PM2023-12-14T13:31:21+5:302023-12-14T13:39:19+5:30

संसद की सुरक्षा को गच्चा देकर बीते बुधवार को उपद्रव मचाने वाले फरार साजिशकर्ता ललित झा की आखिरी लोकेशन पुलिस को राजस्थान के निमराना में मिली है।

Security Breach In Parliament: "Last location of absconding accused Lalit Jha in Parliament infiltration conspiracy found in Neemrana, Rajasthan: Police sources | Security Breach In Parliament: "संसद घुसपैठ की साजिश में शामिल फरार आरोपी ललित झा की आखिरी लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली, पुलिस सूत्रों ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsपुलिस को संसद में घुसपैठ के फरार साजिशकर्ता ललित झा की आखिरी लोकेशन मिलीपुलिस सूत्रों ने बताया कि फरार साजिशकर्ता ललित झा राजस्थान के निमराना में थाघटना में शामिल सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े हुए हैं

नई दिल्ली:संसद की सुरक्षा को गच्चा देकर बीते बुधवार को उपद्रव मचाने वाले फरार साजिशकर्ता ललित झा की आखिरी लोकेशन पुलिस को राजस्थान के निमराना में मिली है।

इस संबंध में दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में अब तक कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार सभी गिरफ्तार लोगों से लगातार पूछताछ हो रही है। जिनमें एक महिला भी शामिल है।

मामले की जांच कर रहे सूत्रों ने कहा, "संसद में हुए घुसपैठ और दशहत फैलाने की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी संगठन से कोई संबंध स्थापित नहीं हुआ है।"

सूत्रों के मुताबिक आरोपी सागर शर्मा और मनोरंजन ने मोर्चा संभाला और घटना में शामिल अन्य लोगों के लिए पास की व्यवस्था की।

बताया जा रहा है कि घटना में शामिल लोगों ने वारदात से पहले सक्रिय रूप से संसद की रेकी की थी औऱ घटना में शामिल सभी आरोपी एक सोशल मीडिया पेज 'भगत सिंह फैन क्लब' से जुड़े हुए थे।

पुलिस सूत्रों ने बतााया, "लगभग डेढ़ साल पहले सभी लोग मैसूर में मिले थे। सागर जुलाई में लखनऊ से आया था लेकिन संसद भवन में प्रवेश नहीं कर सके। 10 दिसंबर को एक-एक करके सभी अपने-अपने राज्यों से दिल्ली पहुंचे। वे सभी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए, जहां सभी को रंगीन पटाखे बांटे गए थे।''

पुलिस ने कहा कि पूर्व नियोजित योजना के तहत आपत्तिजनक सामान छिपाकर अंदर ले जाया गया था। सूत्रों ने कहा, ''यह  घटना एक सोची-समझी साजिश के तौर पर अंजाम दी गई है।''

मालूम हो कि मनोरंजन और सागर शर्मा ने संसद की दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में आ गये। उनमें से एक ने पीले धुएं का डिब्बा खोला और सदन के अध्यक्ष की कुर्सी तक पहुंचने की कोशिश की। वहीं दो अन्य प्रदर्शनकारियों नीलम आज़ाद और अमोल शिंदे संसद के बाहर सड़क पर एक एयरोसोल कनस्तर से रंगीन धुआं छोड़ रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें दबोचा।

आरोपी सागर शर्मा के बारे में बताया जा रहा है कि वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रहने वाला है। उसके परिवार में उसे मिलाकर कुल चार सदस्य हैं और वह आजीविका के लिए ई-रिक्शा चलाता है। उनके परिवार ने कहा कि सागर ने उन्हें बताया था कि वह एक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दो दिनों के लिए दिल्ली जा रहा है।

Web Title: Security Breach In Parliament: "Last location of absconding accused Lalit Jha in Parliament infiltration conspiracy found in Neemrana, Rajasthan: Police sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे