मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आतंकी हमले की आशंका के बीच सुरक्षा बढ़ाई गई

By भाषा | Updated: December 30, 2021 23:08 IST2021-12-30T23:08:42+5:302021-12-30T23:08:42+5:30

Security beefed up in Mumbai on New Year's Eve amid fears of terror attack | मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आतंकी हमले की आशंका के बीच सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर आतंकी हमले की आशंका के बीच सुरक्षा बढ़ाई गई

मुंबई, 30 दिसंबर मुंबई में नववर्ष की पूर्व संध्या पर संभावित आतंकी हमले के खुफिया अलर्ट के बीच शहर की पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है। साथ ही पूरी क्षमता उपलब्ध रहने के मद्दनेजर पुलिसकर्मियों के साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, '' कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस 31 दिसंबर को शहरभर में कड़ी सर्तकता बरतेगी। गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव जैसे प्रमुख स्थानों पर लोगों की भीड़ जुटने को ध्यान में रखते हुए शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा।''

अन्य अधिकारी ने बताया कि नववर्ष उत्सव को निशाना बनाए जाने की आशंका के बीच प्रमुख रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है क्योंकि ऐसे भीड़ वाले स्थानों को ''आसान निशाना'' समझा जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Security beefed up in Mumbai on New Year's Eve amid fears of terror attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे