Secunderabad fire: बिल्डिंग मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पीएम मोदी व राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की
By अनिल शर्मा | Updated: September 13, 2022 12:52 IST2022-09-13T12:44:41+5:302022-09-13T12:52:57+5:30
गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा, "दुर्भाग्य से, आठ लोगों की मौत हो गई (और) सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

फोटोः सोशल मीडिया
हैदराबादः तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि सिकंदराबाद में उस इमारत के मालिक के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया गया है जिसमें कल रात आग लग गई थी। गौरतलब है कि सिकंदराबाद में आधी रात को इलेक्ट्रॉनिक बाइक के एक शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण वहां ठहरी हुई एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने आग लगने की इस घटना पर शोक व्यक्त किया और हादसे में जान गंवानेवाले परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए की मदद दिए जाने की घोषणा की।
गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा, "दुर्भाग्य से, आठ लोगों की मौत हो गई (और) सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उधर, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
सोमवार रात शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने ‘होटल रुबी प्राइड’ में फैल गई, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि होटल की चार मंजिलों में 23 कमरे हैं। धुआं सीढ़ियों के रास्ते नीचे से ऊपर की ओर बढ़ा और अंतत: सभी मंजिलों में पहुंच गया।’’ आनंद ने कहा, ‘‘पहली और दूसरी मंजिल पर सो रहे कुछ लोग धुएं के बीच से होते हुए गलियारे में पहुंचे और दम घुटने से उनकी मौत हुई।’’
My deepest Condolences😰🙏🙏
— lydiaapynz (@ludiaapynz) September 13, 2022
8 pple lost der life in the massive #FireAccident wch brokeout lst nght in Ruby lodge in #Secunderabad aftr electric scooty Explode inside showroom.
Prayer for the Family 🙏 #Justice4_HinduGirls#Gyanvapi#KejriwalRukegaNahipic.twitter.com/ZSILKSz1eo
उन्होंने कहा कि इसका असल कारण दमकल विभाग की जांच के बाद पता चल पाएगा कि आग भूमिगत तल में शॉर्ट सर्किट या बैटरी चार्ज होने के कारण लगी या यह पहली मंजिल में स्थित स्कूटर शोरूम से लगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘भूमिगत तल का इस्तेमाल आमतौर पर वाहनों को खड़ा करने के लिए किया जाना चाहिए- स्पष्ट रूप से, वे कुछ और कर रहे थे। यह जांच का विषय है।’’
बताया जा रहा है कि हादसे के समय होटल में करीब 24 लोग ठहरे हुए थे। दमकलकर्मियों ने इस बहुमंजिला इमारत में फंसे सात लोगों को बचा लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीवी पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग आग से स्वयं को बचाने की कोशिश में होटल की खिड़कियों से कूदने की कोशिश करते दिख रहे हैं। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और एक बयान में कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी।
भाषा इनपुट के साथ