Secunderabad fire: बिल्डिंग मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पीएम मोदी व राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

By अनिल शर्मा | Updated: September 13, 2022 12:52 IST2022-09-13T12:44:41+5:302022-09-13T12:52:57+5:30

गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा, "दुर्भाग्य से, आठ लोगों की मौत हो गई (और) सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है।

Secunderabad fire: FIR registered against building owner PM Modi and state government announced compensation | Secunderabad fire: बिल्डिंग मालिक के खिलाफ दर्ज हुई FIR, पीएम मोदी व राज्य सरकार ने मुआवजे की घोषणा की

फोटोः सोशल मीडिया

Highlights इमारत के मालिक के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया गया है जिसमें कल रात आग लग गई थी। हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 13 लोग घायल हैं।पीएम मोदी ने मृतक के परिवारों के लिए 2-2 लाख तो राज्य सरकार ने तीन तीन लाख मुआवजे की घोषणा की है।

हैदराबादः तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि सिकंदराबाद में उस इमारत के मालिक के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया गया है जिसमें कल रात आग लग गई थी। गौरतलब है कि सिकंदराबाद में आधी रात को इलेक्ट्रॉनिक बाइक के एक शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने होटल में फैल गई, जिसके कारण वहां ठहरी हुई एक महिला समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य लोग घायल हो गए। पीएम मोदी ने आग लगने की इस घटना पर शोक व्यक्त किया और हादसे में जान गंवानेवाले परिवारों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपए की मदद दिए जाने की घोषणा की।

गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा, "दुर्भाग्य से, आठ लोगों की मौत हो गई (और) सभी घायल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। उधर, मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 3 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की। पुलिस ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सोमवार रात शोरूम में लगी आग उसके ऊपर बने ‘होटल रुबी प्राइड’ में फैल गई, जिसके कारण आठ लोगों की मौत हो गई। हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सी वी आनंद ने कहा, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि होटल की चार मंजिलों में 23 कमरे हैं। धुआं सीढ़ियों के रास्ते नीचे से ऊपर की ओर बढ़ा और अंतत: सभी मंजिलों में पहुंच गया।’’ आनंद ने कहा, ‘‘पहली और दूसरी मंजिल पर सो रहे कुछ लोग धुएं के बीच से होते हुए गलियारे में पहुंचे और दम घुटने से उनकी मौत हुई।’’

उन्होंने कहा कि इसका असल कारण दमकल विभाग की जांच के बाद पता चल पाएगा कि आग भूमिगत तल में शॉर्ट सर्किट या बैटरी चार्ज होने के कारण लगी या यह पहली मंजिल में स्थित स्कूटर शोरूम से लगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘भूमिगत तल का इस्तेमाल आमतौर पर वाहनों को खड़ा करने के लिए किया जाना चाहिए- स्पष्ट रूप से, वे कुछ और कर रहे थे। यह जांच का विषय है।’’

बताया जा रहा है कि हादसे के समय होटल में करीब 24 लोग ठहरे हुए थे। दमकलकर्मियों ने इस बहुमंजिला इमारत में फंसे सात लोगों को बचा लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टीवी पर प्रसारित हो रहे वीडियो में कुछ लोग आग से स्वयं को बचाने की कोशिश में होटल की खिड़कियों से कूदने की कोशिश करते दिख रहे हैं। तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी एवं उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और एक बयान में कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। 

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: Secunderabad fire: FIR registered against building owner PM Modi and state government announced compensation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे