सिकंदराबादः बाइक शोरूम- होटल में आग लगने से 8 की मौत, 13 झुलसे, कइयों ने कूदकर बचाई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2022 08:02 AM2022-09-13T08:02:35+5:302022-09-13T08:23:08+5:30

तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई।

Secunderabad Bike showroom 7 killed 13 injured in hotel fire many jumped to save their lives | सिकंदराबादः बाइक शोरूम- होटल में आग लगने से 8 की मौत, 13 झुलसे, कइयों ने कूदकर बचाई जान

सिकंदराबादः बाइक शोरूम- होटल में आग लगने से 8 की मौत, 13 झुलसे, कइयों ने कूदकर बचाई जान

Highlightsआग बाइक के शो रूम में लगी थी जिसके बाद रूबी होटल में फैल गया, जहां कम से कम 25 लोग ठहरे हुए थे। पांच लोग अचेत अवस्था में जले हुए मिले जबकि आगे पकड़ने के बाद कुछ लोग छलांग ली।

सिकंदराबादः बीती रात तेलंगाना के सिकंदराबाद के एक होटल में भीषण आग लगने से कम 8 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया है कि हादसे में 13 लोग घायल हुए हैं। हैदराबाद कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया, "आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है। ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर रिचार्जिंग यूनिट में आग लगी। जिससे ऊपरी फ्लोर में धुंआ हो गया।"

हैदराबाद कमिश्नर ने बताया कि कुछ की होटल के कमरों में जलकर मौत हो गई और अन्य आग से बचने की कोशिश में झुलस गए।प्रारंभिक जांच के अनुसार इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद एक के बाद एक वाहन में विस्फोट हो गए। होटल के कर्मचारियों और मेहमानों ने आग और धुएं को देखा और दमकल विभाग को सूचित किया।

पुलिस ने कहा कि रात करीब नौ बजे इलेक्ट्रिक स्कूटर के शोरूम में आग लगी और कुछ ही समय में आग ने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। जल्द ही आग और धुआं शोरूम के ऊपर स्थित रूबी होटल में फैल गया, जहां कम से कम 25 लोग ठहरे हुए थे। 

पुलिस ने बताया कि “शोरूम से निकलने वाले घने धुएं के कारण, होटल के शोरूम में रहने वालों में से कई का दम घुट गया और वे बेहोश हो गए। उनमें से कम से कम पांच लोग अचेत अवस्था में जले हुए थे और कुछ अन्य जिन्हें आग पकड़ लिया, वे होटल के कमरों से बाहर कूद गए।'' घायलों को तुरंत गांधी अस्पताल ले जाया गया और उनमें से दो ने दम तोड़ दिया। कम से कम चार अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियां पुलिस की रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। दमकल अधिकारी मोहन राव ने कहा, "होटल के कमरों में फंसे 10 लोगों को हम बचा सके, जबकि कुछ अन्य ने खुद को बचाने के लिए होटल से छलांग लगा दी।"

तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा, बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना। फायर ब्रिगेड की टीमों ने लॉज से लोगों को निकालने की पूरी कोशिश की लेकिन काफी धुएं के कारण कुछ लोगों की मौत हो गई। लॉज से कुछ लोगों को बचा लिया गया। हम जांच कर रहे हैं कि घटना कैसे घटी।

Web Title: Secunderabad Bike showroom 7 killed 13 injured in hotel fire many jumped to save their lives

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे