महाराष्ट्र: 'सेक्युलर शिवसेना' के सवाल पर भड़के सीएम उद्धव ठाकरे, दिया ये जवाब

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 29, 2019 02:39 AM2019-11-29T02:39:06+5:302019-11-29T02:39:06+5:30

Uddhav Thackeray:महाराष्ट्र के नवनिर्वाचित सीएम उद्धव ठाकरे सेक्युलर शिवसेना को लेकर पूछे गए सवाल पर नाराज दिखे

Secular Shiv Sena question annoyed Maharashtra CM Uddhav Thackeray, Gives this reply | महाराष्ट्र: 'सेक्युलर शिवसेना' के सवाल पर भड़के सीएम उद्धव ठाकरे, दिया ये जवाब

उद्धव ठाकरे सेक्युलर शिवसेना के सवाल पर भड़क गए

Highlightsउद्धव ठाकरे ने अपनी कैबिनेट की पहली बैठक में लिया रायगढ़ के विकास का फैसलाइस बैठक के बाद पूछे गए सेक्युलर शिवसेना के सवाल पर उद्धव ठाकरे नाराज दिखे

उद्धव ठाकरे ने गुरुवार शाम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के कुछ ही घंटे बाद अपनी पहली कैबिनेट बैठक की।

उद्धव ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में रायगढ़ किले के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की मंजूरी दी। इस बैठक के बाद उद्धव ने कहा कि वह महाराष्ट्र को एक अच्छी सरकार देंगे।

'सेक्युलर शिवसेना' के सवाल पर भड़के उद्धव

अपनी पहली कैबिनेट बैठक के बाद 'सेक्युलर शिवसेना' को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उद्धव ठाकरे नाराज दिखे।

उनकी कैबिनेट बैठक के बाद एक पत्रकार ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में सेक्युलर शब्द को लेकर उनसे पूछा कि क्या अब शिवसेना सेक्युलर बन गई है? 

इस सवाल से नाराज उद्धव ठाकरे ने उस पत्रकार से ही सेक्युलर का मतलब पूछते हुए कहा, 'सेक्युलर का मतलब क्या है? संविधान में जो कुछ है वो है।'

उद्धव ठाकरे ने पहली कैबिनेट बैठक में लिए ये फैसले

इससे पहले बैठक के बाद ठाकरे ने अपनी कैबिनेट के पहले फैसले के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उनकी सरकार ने छत्रपति शिवाजी की राजधानी रहे रायगढ़ किले के पुनरुद्धार के लिए 20 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है। 

साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार किसानों के हित में काम करेगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को दो दिन के अंदर किसानों की भलाई के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं।

Web Title: Secular Shiv Sena question annoyed Maharashtra CM Uddhav Thackeray, Gives this reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे