नवंबर के तीसरे सप्ताह में पंजाब में किया जाएगा दूसरा सीरो सर्वेक्षण

By भाषा | Published: November 10, 2020 09:01 PM2020-11-10T21:01:37+5:302020-11-10T21:01:37+5:30

Second sero survey will be done in Punjab in the third week of November | नवंबर के तीसरे सप्ताह में पंजाब में किया जाएगा दूसरा सीरो सर्वेक्षण

नवंबर के तीसरे सप्ताह में पंजाब में किया जाएगा दूसरा सीरो सर्वेक्षण

चंडीगढ़, 10 नवंबर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार का आकलन करने के लिए एक व्यापक क्षेत्र में दूसरा सीरो सर्वेक्षण करने की मंगलवार को मंजूरी दे दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार नवंबर के तीसरे सप्ताह में आम लोगों के बीच से किन्हीं 4800 लोगों पर सर्वेक्षण किया जाएगा। उसका परिणाम महीने के आखिर तक आने की संभावना है।

एक डिजिटल कोविड-19 समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर सार्स कोव-2 के प्रसार की सीमा का पता लगाने की जरूरत संबंधी स्वास्थ्य विशेषज्ञों की राय से सहमत थे। इसके विपरीत पहला सीरो सर्वेक्षण अगस्त में पांच जिलों में निषिद्ध क्षेत्रों में किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘दूसरे सर्वे में 12 जिलों के 120 क्लस्टरों (60 गावं एवं 60 शहरी वार्ड से) से 40-40 बालिगों के नमूने लिये जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second sero survey will be done in Punjab in the third week of November

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे