आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष की रणनीति तैयार

By अंजली चौहान | Published: March 13, 2023 09:23 AM2023-03-13T09:23:20+5:302023-03-13T09:44:42+5:30

जानकारी के मुताबिक, विपक्ष सोमवार को बजट सत्र में सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। विपक्ष मूल्य वृद्धि, अडानी समूल, एलपीजी के बढ़ते दाम, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा तमाम नेताओं के घर छापेमारी, किसानों के मुद्दों और राज्यों में राज्यपाल के हस्तक्षेप जैसे मुद्दे मुख्य रूप से उठाएंगे जाएंगे।

second phase of the budget session will start from today the strategy of the opposition is ready to surround the government | आज से शुरू होगा बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष की रणनीति तैयार

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsसंसद में आज बजट सत्र का दूसरा चरण होगा शुरू बजट सत्र शुरू होने से पहले होगी विपक्ष की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में बुलाई गई बैठक

नई दिल्ली: संसद में बजट सत्र का आज दूसरा चरण शुरू होने वाला है। 13 मार्च से शुरू होकर ये सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष आज रणनीति तैयार करने के लिए बैठक करेगा।

आज विपक्षी दल कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। बताया जा रहा है कि ये बैठक करीब सुबह 10 बजे शुरू की जाएगी। बैठक में संघीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग और जोखिम जैसे विवादास्पद मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष योजना बनायेगा। संसद में विपक्ष अडानी समूह के मुद्दे को भी उठायेगा। 

गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियों की इस बैठक में तृणमूल कांग्रेस शामिल नहीं होगी। जानकारी के मुताबिक, विपक्ष सोमवार को बजट सत्र में सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। विपक्ष मूल्य वृद्धि, अडानी समूल, एलपीजी के बढ़ते दाम, केंद्रीय एजेंसियों द्वारा तमाम नेताओं के घर छापेमारी, किसानों के मुद्दों और राज्यों में राज्यपाल के हस्तक्षेप जैसे मुद्दे मुख्य रूप से उठाएंगे जाएंगे।

सरकार को घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां एक विचारधारा को लेकर चलने के लिए साथ जुड़ना चाहती है इसलिए कांग्रेस ने तमाम पार्टियों को अपने साथ बैठक के लिए बुलाया है। 

अप्रैल तक चलने वाले बजट सत्र में कांग्रेस पार्टी सभी विपक्षी दलों को एक करके कई मुद्दों को लेकर सरकार को घरेना चाहती है। ऐसे में कांग्रेस समान विचारधारा वाली पार्टियों का समर्थन पाने के लिए यह बैठक कर रही है। विपक्ष के कुछ प्रमुख मुद्दे हैं जिन्हें लेकर आज संसद में जबरदस्त हंगामा हो सकता है।

सबसे पहले तो अडानी समूह के मुद्दे को उठाया जाएगा। दरअसल, विपक्ष सरकार से मांग कर रहा है कि अडानी समूह पर लगे शेयरों की कीमत में हेराफेरी को लेकर आरोप लगा है, जिसकी जांच की मांग विपक्ष कर रहा है।

वहीं, हाल ही में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जांच एजेंसियों का शिकंजा कसा है। इस मुद्दे को लेकर विपक्ष जांच एजेंसियों का सरकार द्वारा गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। विपक्ष जोरदार हंगामे के साथ सदन की कार्यवाही में बाधा डालने का काम करेगा। 

Web Title: second phase of the budget session will start from today the strategy of the opposition is ready to surround the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे