पश्चिम बंगाल में महिला की आत्महत्या का दूसरा मामला आया सामने, भीड़ की पिटाई से थी आहत
By आकाश चौरसिया | Updated: July 3, 2024 11:23 IST2024-07-03T10:49:22+5:302024-07-03T11:23:00+5:30
पश्चिम बंगाल में अवैध संबंध का पता चलने के बाद महिला और पति के लिए पंचायत लगी, फिर कुछ लोगों ने उन्हें पीट दिया और इस बात से आहत हुई महिला ने एसिड पीकर जान दे दी।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: अवैध संबंध के चलते पश्चिम बंगाल में लगी पंचायत के दौरान एक महिला और उसके पति को भीड़ ने बेहरमी से पीट दिया और इसके बाद महिला ने एसिड पीकर आत्महत्या भी कर ली है। यह खबर ऐसे वक्त में सामने आई है, जब उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में अवैध संबंध के चलते एक महिला और पुरुष को भीड़ के बीच जेसीबी नाम के एक शख्स ने बेहरमी से पीटा था। अब हाल में सामने आया मामला जलपाईगुड़ी जिले का है।
सामने आई खबर के मुताबिक पुलिस ने इस घटना में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें इस केस से जुड़ी दो महिलाएं भी शामिल हैं।
इंडियन एक्सप्रेस रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप था कि महिला का एक युवक के साथ शादी के बाद भी अवैध संबंध था और वह 10 दिनों से अपने घर से लापता थी। महिला की अनुपस्थिति के दौरान, उनके पति ने न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
जब वह महिला सोमवार को लौटी, तो पड़ोस की महिला ने उसी अपशब्द कहें और उसे मारा, यही नहीं उसके चरित्र पर भी सवाल खड़े किए। जब उनके पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस की शिकायत के अनुसार, अपमान सहन करने में असमर्थ महिला ने कीटनाशक खा लिया और सोमवार देर रात अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
महिला के पति ने बताया कि पंचायत प्रमुख और टीएमसी नेता मालती रॉय ने महिला के पति शंकर रॉय के साथ उसकी पत्नी को एक बैठक में बुलाया। जब वे पहुंचे, रॉय के समर्थकों ने कथित तौर पर पति और पत्नी दोनों पर हमला किया। अब खबर सामने आने के बाद पंचायत प्रमुख मालती और शंकर रॉय ने इन आरोपों से इनकार किया और कहा कि उन्होंने कंगारू कोर्ट का आयोजन नहीं किया है। कंगारू कोर्ट का तात्पर्य यह है कि जहां तत्काल रूप से न्याय कर दिया जाता है।
टीएमसी नेता के पति ने क्या कहा
टीएमसी नेता के पति शंकर रॉय ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि दंपति पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का इरादा था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने पंचायत में जाने का फैसला किया। उन्होंने यहां बताया कि महिला पहले किसी अन्य पुरुष के साथ भाग गई थी, जिसके कारण शायद उसके पड़ोसियों ने उसे पीटा होगा। उन्होंने दावा किया कि वे घटना के दौरान मौजूद नहीं थे और केवल तभी पहुंचे जब बैठक चल रही थी, उन्होंने कहा कि महिला ने वॉशरूम गई, और बाद में उन्हें पता चला कि उसने एसिड पी लिया है।
इससे पहले एक वीडियो तब सामने आया था, जब तैजमुल उर्फ जेसीबी (टीएमसी नेता) नाम के व्यक्ति ने बांस की लकड़ी से चोपड़ा क्षेत्र में एक महिला को अवैध संबंध के आरोप में बेहरमी से पीटा था। शुक्रवार को दर्ज की गई इस घटना से व्यापक जन आक्रोश फैल गया।