उत्तर प्रदेश में खड़ी बस से टकराई दूसरी बस, 36 यात्री घायल

By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:47 IST2021-01-20T19:47:04+5:302021-01-20T19:47:04+5:30

Second bus collided with a bus parked in Uttar Pradesh, 36 passengers injured | उत्तर प्रदेश में खड़ी बस से टकराई दूसरी बस, 36 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश में खड़ी बस से टकराई दूसरी बस, 36 यात्री घायल

ललितपुर (उप्र), 20 जनवरी उत्तर प्रदेश के ललितपुर शहर में बुधवार को एक खड़ी यात्री बस से दूसरी यात्री बस के पीछे से जा टकराने की घटना में दोनों बसों के कम से कम 36 यात्री घायल हो गए, जिनमें से 10 की हालत नाजुक है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

ललितपुर के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गिरिजेश कुमार ने बताया कि यह हादसा बुधवार करीब साढ़े पांच बजे सुबह नेहरू महाविद्यालय के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर हुआ है।

उन्होंने बताया कि इंदौर से सवारी भरकर आयी निजी बस को उसके चालक ने नेहरू महाविद्यालय के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग में किनारे खड़ी कर दिया था, तभी सागर से झांसी जा रही एक अन्य निजी बस ने उसमें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर के बाद खड़ी बस महाविद्यालय की दीवार तोड़ कर मैदान में पहुंच गई।

अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दोनों बसों के कम से कम 36 यात्री घायल हुए हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कुमार ने कहा कि संभवतः हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ है और दुर्घटनाग्रस्त दोनों बसों को कब्जे में लेकर पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

जिला अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सासेवा अधिकारी (ईएमओ) डॉ. एल.बी. गुप्ता ने बताया कि यहां 36 से ज्यादा घायल यात्रियों को इलाज के लिए लाया गया है, जिनमें 10 यात्रियों की हालत नाजुक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Second bus collided with a bus parked in Uttar Pradesh, 36 passengers injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे