यूपी के देवबंद में तबलीगी जमात प्रचारकों से पहुंच सकता है कोरोना, 500 लोग घेरे में, कश्मीर में बुजुर्ग की मौत से खुलासा

By पल्लवी कुमारी | Published: March 30, 2020 11:49 AM2020-03-30T11:49:13+5:302020-03-30T11:49:13+5:30

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा अपडेट के मुताबिक भारत में पॉजिटिव कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 1071 (942 सक्रिय मामले, 99 डिस्चार्ज और 29 मौतों सहित) हो गई है।

Search for those 500 people who met Tableeghi jamat preachers intensifies due to covid19 | यूपी के देवबंद में तबलीगी जमात प्रचारकों से पहुंच सकता है कोरोना, 500 लोग घेरे में, कश्मीर में बुजुर्ग की मौत से खुलासा

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsदेश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 75 केस हैं।

देवबंद: देश में 500 ऐसे लोगों पर सरकार निगरानी रखी हुई है, जो पिछले 2 मार्च से 20 मार्च तक मलेशिया और इंडोनेशिया से आने वाले 40  तबलीगी जमात प्रचारकों (इस्लामिक उपदेशकों ) के एक ग्रुप के सम्पर्क में आए थे। कहा जा रहा है कि तबलीगी जमात प्रचारकों की वजह से कोरोना वायरस का खतरा अब मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े शिक्षण संस्थान देवबंद तक पहुंच सकता है। देश में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है। लेकिन फिर भी देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। 

इकोनॉमिक्स टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थय विभाग के अधिकारी द्वारा निगरानी के दायरे में आए लोगों में सबसे ज्यादा देवबंद के छात्र हैं। इनमें से अधिकतर ऐसे परिवार और छात्र हैं जो देवबंद के मशहूर मदरसे में पढ़ते हैं और उसके पास की मोहम्मदी मस्जिद के आसपास रहते हैं। माना जा रहा है कि इस्लामिक उपदेशकों के इस ग्रुप ने 9 मार्च और 11 मार्च के बीच देवबंद की यात्रा की थी। इसी वजह से सरकार यहां पर निगरानी रखे हुए है। 

कश्मीर में बुजुर्ग की मौत हुआ था खुलासा 

तबलीगी जमात प्रचारकों को लेकर यह खुलासा तब हुआ, जब कश्मीर घाटी में 65 साल के एक बुजुर्ग की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी। वह बुजुर्ग श्रीनगर में रहते थे। उन्होंने बीते दिनों दिल्ली, उत्तर प्रदेश के साथ देशभर के अलग-अलग धार्मिक समारोह में हिस्सा लिया था।

जानें सहारनपुर के कमिश्नर ने ताजा स्थिति पर क्या कहा? 

सहारनपुर के कमिश्नर संजय कुमार ने कहा कि जब मस्जिद को सील कर दिया गया था, 1 किलोमीटर के दायरे में सभी घरों, दुकानों और स्कूलों को लॉक कर दिया गया है।  उन्होंने बताया कि जब से 
हमें पता चला है कि एक तबलीगी जमात प्रचारकों की बैठकों में हिस्सा लेने से कश्मीर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। तब से हमने एक्शन लिया। हमने 11 लोगों को टेस्ट भी कराया है। जो अभी भी सहारनपुर में एक प्रशासनिक सुविधा में मौजूद हैं और दो सप्ताह तक रहेंगे। सभी प्रारंभिक परीक्षण अब तक नकारात्मक आए हैं।

Web Title: Search for those 500 people who met Tableeghi jamat preachers intensifies due to covid19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे