कोयंबटूर के जिलाधिकारी को फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश जारी
By भाषा | Updated: August 7, 2021 18:43 IST2021-08-07T18:43:39+5:302021-08-07T18:43:39+5:30

कोयंबटूर के जिलाधिकारी को फोन पर धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश जारी
कोयंबटूर (तमिलनाडु), सात अगस्त पुलिस कोयंबटूर के जिलाधिकारी डॉ. जी एस समीरन को मोबाइल फोन पर कथित रूप से धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
समीरन ने पुलिस के पास दर्ज कराई गई शिकायत में कहा कि किसी व्यक्ति ने शुक्रवार को उन्हें फोन किया, उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और फोन रखने से पहले उन्हें धमकी भी दी।
पुलिस ने बताया कि उसे पता चला है कि यह फोन सेलम से आया था और जांचकर्ताओं ने बताया कि जिसके मोबाइल फोन से कॉल किया गया था, वह व्यक्ति कबाड़ बेचने का काम करता है। व्यक्ति ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि उसका फोन दो दिन पहले चोरी हो गया था।
पुलिस ने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।