त्रिपुरा में झड़प, आगजनी में शामिल उपद्रवियों की तलाश जारी: शीर्ष पुलिस अधिकारी
By भाषा | Updated: September 9, 2021 20:38 IST2021-09-09T20:38:15+5:302021-09-09T20:38:15+5:30

त्रिपुरा में झड़प, आगजनी में शामिल उपद्रवियों की तलाश जारी: शीर्ष पुलिस अधिकारी
अगरतला, नौ सितंबर त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी माकपा के कार्यकर्ताओं के बीच हुई हिंसक झड़पों के एक दिन बाद एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दोषियों को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में तलाशी जारी है।
गोमती, सिपाहीजाला और पश्चिम त्रिपुरा जिलों में झड़पों के दौरान पत्रकारों सहित 10 से अधिक लोग घायल हो गए, उपद्रवियों ने राजनीतिक दलों के कार्यालय जला दिए और वाहनों में आग लगा दी।
उपद्रव के दौरान मीडिया हाउस के कम से कम चार कार्यालयों में भी तोड़फोड़ की गई।
वरिष्ठ पत्रकारों के दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने दिन में पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) अरिंदम नाथ से मुलाकात की और उपद्रवियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
बैठक में नाथ ने आश्वासन दिया कि पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए कदम उठाएगी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय मीडिया हाउस प्रतिवादी कलम और उसकी टीवी शाखा पीबी24 पर हमले की जांच राज्य अपराध शाखा को सौंपी गई है, क्योंकि इसके संपादक ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि मौके पर मौजूद पश्चिम अगरतला थाने के प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
वरिष्ठ अधिकारी ने आगे बताया कि राज्य में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।