तीन करोड़ रुपये का सी कुकुम्बर जब्त
By भाषा | Updated: October 19, 2021 22:22 IST2021-10-19T22:22:31+5:302021-10-19T22:22:31+5:30

तीन करोड़ रुपये का सी कुकुम्बर जब्त
मंडपम (तमिलनाडु), 19 अक्टूबर भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने मंगलवार को कहा कि उसने रामनाथपुरम के पास एक नौका से 600 किलोग्राम प्रतिबंधित सी कुकुम्बर जब्त किया है।
आईसीजी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि जब्त किये गये सी कुकुम्बर की कीमत करीब तीन करोड़ रुपये है।
सी कुकुम्बर को अवैध तरीके से लाये जाने के बारे में गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए आईसीजी ने संदिग्ध नौका पर नजर रखी और प्रतिबंधित वस्तु की खेप जब्त की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।