एसडीआरएफ ने गंगोत्री मार्ग से 25-30 ट्रेकर बचाए
By भाषा | Updated: October 19, 2021 22:29 IST2021-10-19T22:29:31+5:302021-10-19T22:29:31+5:30

एसडीआरएफ ने गंगोत्री मार्ग से 25-30 ट्रेकर बचाए
उत्तरकाशी, 19 अक्टूबर राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने उत्तराखंड में गोमुख मार्ग पर फंसे लगभग 25-30 ट्रेकर को सोमवार देर रात बचा लिया।
एसडीआरएफ के जवान कुलदीप सिंह ने बताया कि सोमवार को भारी बारिश के चलते पहाड़ से पत्थर गिरने से मार्ग अवरुद्ध होने के कारण ये ट्रेकर देवगढ़ से एक किलोमीटर पहले गोमुख ट्रेक पर फंस गए थे।
गंगोत्री पुलिस चौकी को सोमवार रात इस घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की एक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
सिंह ने बताया कि भारी बारिश के बीच दुरूह क्षेत्र से होते हुए एसडीआरएफ के कर्मी फंसे लोगों तक पहुंचे और उन्हें गंगोत्री ले आए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।