एसडीएमसी ने स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए जसबीर जस्सी को बनाया ब्रांड एंबेसडर
By भाषा | Updated: October 24, 2021 00:49 IST2021-10-24T00:49:49+5:302021-10-24T00:49:49+5:30

एसडीएमसी ने स्वच्छता रैकिंग सुधारने के लिए जसबीर जस्सी को बनाया ब्रांड एंबेसडर
नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर दक्षिण दिल्ली नगर निगम अगले स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में निकाय की रैकिंग बेहतर करने की अपनी योजना के तहत पंजाबी गायक जसबीर जस्सी को अपने साथ लेकर आयी है।
निगम आयुक्त ज्ञानेश भारती ने स्वच्छता सर्वेक्षण, 2022 में निकाय की रैकिंग सुधारने के तौर-तरीकों पर चर्चा करने के लिए शनिवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
निगम ने एक बयान में कहा कि बैठक में संशोधित प्लास्टिक प्रबंधन नियमावली, 2021 को लागू करने समेत कई फैसले किये गये और यह तय किया गया कि 120 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक पर पूर्ण रोक लगा दी जाए।
बयान के अनुसार एसडीएमसी ने महत्वपूर्ण स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करने के वास्ते स्वच्छ भारत मिशन के लिए पांच ब्रांड एंबेसडरों की पहचान की है जिनमें जस्सी और रूबी माखीजा भी चुने गये हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।