लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलीं तो महिलाओं ने खोया आपा, सड़कों पर किया प्रदर्शन, पुलिस से हाथापाई का वीडियो हो रहा वायरल

By गुणातीत ओझा | Published: May 8, 2020 03:32 PM2020-05-08T15:32:17+5:302020-05-08T15:32:17+5:30

लॉकडाउन में हो रही शराब बिक्री पर सरकार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूटा है। तमिलनाडु के मदुरई में भारी संख्या में महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया।

Scuffle broke out between protestors including CPI-M workers and Police in Madurai on opening liquor shops see video | लॉकडाउन में शराब की दुकानें खुलीं तो महिलाओं ने खोया आपा, सड़कों पर किया प्रदर्शन, पुलिस से हाथापाई का वीडियो हो रहा वायरल

तमिलनाडु में महिलाओं शराब बिक्री के खिलाफ किया प्रदर्शन, पुलिस से हाथापाई।

Highlightsलॉकडाउन में हो रही शराब बिक्री पर सरकार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूटा है। तमिलनाडु के मदुरई में भारी संख्या में महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया।काफी समझाने के बाद भी महिलाओं ने प्रदर्शन नहीं खत्म किया तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। गुस्साई महिलाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई की।

लॉकडाउन में हो रही शराब बिक्री पर सरकार के खिलाफ महिलाओं का गुस्सा फूटा है। तमिलनाडु के मदुरई में भारी संख्या में महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर विरोध प्रदर्शन किया। काफी समझाने के बाद भी महिलाओं ने प्रदर्शन नहीं खत्म किया तो पुलिस को सख्ती दिखानी पड़ी। गुस्साई महिलाओं ने पुलिस के साथ हाथापाई की। विरोध कर रही कई महिलाओं के पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिलाओं और पुलिस के बीच हुई हाथापाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिलाओं के साथ सीपीआई-एम कार्यकर्ताओं ने भी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। तमिलनाडु ही नहीं कई जगहों पर महिलाओं ने सरकार द्वारा शराब की दुकानों को खोलने के कदम को गलत बताया और विरोध प्रदर्शन किया।

देखें वायरल हो रहा वीडियो..

निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने पर लगेगा भारी जुर्माना

उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानों के निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने के मामले को आबकारी विभाग ने गंभीरता से लेते हुए कहा है कि ऐसा करने वाले दुकानदारों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। प्रमुख सचिव (आबकारी) संजय आर. भूसरेड्डी ने एक बयान जारी कर ग्राहकों से अपील की है कि वे निर्धारित मूल्य से अधिक राशि का भुगतान न करें। उन्होंने कहा कि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर शराब बेचने वाले दुकानदार पर 75 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा और अगर वही दुकानदार दोबारा महंगी शराब बेचते पकड़ा गया, तो उससे डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा, जबकि तीसरी बार पकड़े जाने पर दुकान का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे शराब की दुकानों की जांच करें और अधिक दाम पर शराब बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बयान में यह भी बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ 25 मार्च से अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत सात मई को प्रदेश में 175 मामले पकड़े गये, 3,291 लीटर अवैध शराब पकड़ी गयी तथा 11 लोगों को जेल भेजा गया।

Web Title: Scuffle broke out between protestors including CPI-M workers and Police in Madurai on opening liquor shops see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे